Paonta Sahib में Indian Public School ने शुक्रवार को पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए Farewell समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में, जूनियर छात्र अपने सीनियरों को विदाई देने का अवसर पाए। यह समारोह स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था और नीलम चौहान ने इसका संचालन किया।
समारोह में स्कूल के कॉर्डिनेटर राहुल गिल, प्रिंसिपल दीपा शर्मा, मोनिका, मनप्रीत, इंदरजीत, नीलम, सुल्ताना आदि उपस्थित थे। ज्योति ने इस समारोह को मनोरंजक टाइटल देकर यादगार बनाया।
छात्रा प्रमुख खुशी और छात्र प्रमुख दिलजीत ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
कॉर्डिनेटर राहुल गिल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्र इशमीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।
You May also like this: CM SUKHO: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युवाओं को नई शिक्षा