सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा शहर के बद्रीपुर के रहने वाले युवा कारोबारी विकास बंसल का निधन हो गया है। वह काफी समय से किडनी की गंभीर
बीमारी से ग्रसित थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही शहर में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि युवा कारोबारी विकास बंसल लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमार से ग्रसित थे। वह बेहद मिलनसार और स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति थे।
वह पांवटा साहिब के मैन बाजार में लोकमित्र केंद्र का संचालन करते थे। पूर्व में NSUI से 2002 में पांवटा महाविद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे।
बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा था, उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से समूचे पांवटा साहिब में शोक का माहौल है।
व्यापार मंडल चेयरमैन अनिंदर सिंह नॉटी व अध्यक्ष संजय सिंघल ने युवा व्यवसायी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही पांवटा NSUI परिवार ने भी विकास बंसल के निधन पर शोक प्रकट किया और इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति मिलने की कामना की है