सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों के लिए लोकडाऊन किये जाने के बाद राजगढ़ पुलिस व्यवस्था बनाने के दिन रात एक कर रही है | पुलिस की टीम जहां गाडी के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु लोगो को घरो से न निकलने का आह्वान कर रही है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए भी जागरूक कर रही है!
पुलिस के जवान जरुरतमंद लोगो की भी हर तरह से सहायता कर रहे है चाहे अपने घरो को सेंकडो किलोमीटर पैदल निकले लोगो को भोजन की व्यवस्था या जरुरतमंद लोगो की अन्य तरह से सहायता | इसका एक उदहारण रविवार को भी देखने को मिला | एसएचओ बलदेव ठाकुर व ऐएसआई वेद प्रकाश भारद्वाज की अगुआई में पुलिस के जवानो ने एक बेसहारा व्यक्ती को आश्रय प्रदान किया जिसके पास न कोइ आशियाना है न भोजन की व्यवस्था | जानकारी के अनुसार यह व्यक्ती राजगढ़ के ग्राम थानाधार में किसी के पास पिछले करीब 35 वर्षो से कार्य कर रहा था लेकिन अब काम करने में असमर्थ हो चुका है और इसलिए इसे वहां से निकाल दिया गया है | यह व्यक्ती दो तीन दिन से यहाँ के खैरी चौक पर बाहर ही रह रहा था | राजगढ़ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए इस व्यक्ती को सहारा देने का निर्णय लिया और अपनी गाडी में और स्वयम उठाकर नगर पंचायत के रेन बसेरा में ले गये और आश्रय और भोजन का इंतजाम निरंकारी संस्था द्वारा करवाया गया है । इस नैक कार्य के लिए राजगढ़ पुलिस की हर व्यक्ती प्रशंसा कर रहा है |