सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
शहर के वार्ड नंबर 5 में हालांकि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी प्रचार कार्यक्रम को शक्ति प्रदान कर रहे हैं, लेकिन वार्ड में लोगों की चहेती अंजना भंडारी चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर से ही अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं।
अंजना भंडारी को चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर से ही लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसका कारण अंजना का मिलनसार स्वभाव, वार्ड की सेवा करने का जज्बा और सेवा की पारिवारिक प्रेरणा है। हालांकि अंजना भंडारी कांग्रेस के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरी है लेकिन सूत्र कह रहे हैं कि अंजना को अंदरखाते भाजपा का भी समर्थन मिल रहा है। इसका कारण लोगों की यह उम्मीद है कि अंजना भंडारी वार्ड में रुके हुए विकास कार्यों को गति देगी। अंजना भंडारी ने लोगों से वादा किया है कि नगर परिषद के माध्यम से जो भी काम वार्ड के विकास के लिए हो पाएंगे उन्हें करवाया जाएगा। इसके अलावा सदैव लोगों के दुख सुख में साथ ही रहेगी।