सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब
शहर के वाई पॉइंट पर शाम के समय बाइक व कार की जबरदस्त टकर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोगों को सिर व टांग में चोटें आई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में बांगरण चौक से वाई पॉइंट की ओर आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी को बाइक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस टक्कर के बाद 108 एम्बुलेंस में दोनों घायलों को पांवटा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।