सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के प्रतिष्ठित समाज सेवक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने राजकीय के उच्च विद्यालय बहराल को प्रातःकालीन सभा एवं विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को आयोजित करने के लिए ध्वनि प्रसाधन यंत्र उपहार में दिया। प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र शर्मा 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में शामिल हुए थे, उस दिन विद्यालय के ध्वनि यंत्रों द्वारा अनावश्यक अवरोध को देखकर राजेंद्र शर्मा ने ध्वनि प्रसाधन यंत्र विद्यालय को देने की घोषणा की थी और अब दीपावली से पहले विद्यालय को बेहतरीन आवाज से युक्त साउंड सिस्टम उपहार में देकर श्री राजेंद्र शर्मा ने अपनी घोषणा को पूर्ण किया है। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा हमारे समाज की नींव को मजबूत करती है और शिक्षा क्षेत्र में अभावों को पूर्ण करने का प्रयास हमारा सौभाग्य है। राजेंद्र शर्मा अधिवक्ता के साथ-साथ मास्टर एथलीट भी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।वर्तमान में शर्मा जी मास्टर गेम्स ऐसोसिएशन के राज्य एवं जिला पदाधिकारी हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा उपहार में मिले इस साउंड सिस्टम के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केहर सिंह, अर्जुन सिंह तथा विद्यालय के मुख्य अध्यापक तथा अन्य सदस्यों ने राजेंद्र शर्मा का धन्यवाद किया।जीवन प्रकाश जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजेंद्र शर्मा जैसे व्यक्तित्व अपने धर्म और कर्म को साथ लेकर चलते हैं और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना अपना नैतिक कर्तव्य समझते हैं।





