वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन…

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा “जलवायु परिवर्तन और इसका वैश्विक वनस्पति पर प्रभाव” और “सतत कृषि में वनस्पति विज्ञान की भूमिका” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण और कृषि से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता और शोध को प्रोत्साहित करना था।
इस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रोफेसर अमिता जोशी और प्रोफेसर धनमंती कंडासी द्वारा किया गया। दोनों ने प्रस्तुतियों की गहरी समीक्षा की और छात्र-छात्राओं के विचारों को सराहा व महत्वपूर्ण निर्देश दिये।इस प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, काव्यांजलि दूसरे एवं माधव तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. विभव शुक्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान में बॉटनी के योगदान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को इस दिशा में आगे बढ़ने और शोध कार्य में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में प्रोफेसर धनमंती कंडासी और डॉ. जाहिद अली मलिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन टीम ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छात्रों को एक मंच प्रदान किया, जहाँ वे अपनी रचनात्मकता और विचारों को साझा कर सके।