सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
लोहड़ी के पर्व बैंक एटीएम में कैश न होने के चलते पांवटा साहिब में लोगों का यह त्योहार फीका ही रहा। आलम यह रहा कि शहर के अधिकतर एटीएम से लोगों को कैश ही नही मिला। बैंक में दो दिनों के अवकाश होने के कारण एटीएमों में कैश उपलब्ध नही हुआ । शहर में बद्रीपुर से लेकर बाईपास तक केवल एच डी एफ सी बैंक के एटीएम से ही लोग पैसे निकाल पाए। लोहड़ी के अवसर पर खासतोर पर गरीब तबके के लोग को एटीएम से पैसा न मिलने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।