सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सूबबुगाहट तेज होने लग गई है। केंद्र से प्रदेश प्रभारियों के दौरे भी हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गए है। लोकसभा चुनाव से पूर्व अपने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का सिलसिला भी अब बढ़ने लगा है । लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी आजकल हिमाचल के दौरे है। बुधवार को शिमला संसदीय क्षेत्र में आने वाले पांवटा साहिब में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह पहुंचे और यहाँ पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान हिमाचल लोकसभा चुनाव प्रभारी व भाजपा राष्ट्रीय सचिव तीर्थ सिंह रावत कहा की 2019 मे भी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश से जनता चारों सीटे भाजपा की झोली में डालेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में जनता की भलाई के ऐसे ऐसे कार्य किए हैं, जो किसी ने सपने मे भी नही सोंचें थे। उन्होंने कहा की सबका साथ सबका विकास लेकर हुए विकास की बदौलत ही भाजपा सरकार फिर से भारी बहुमत से सत्ता में आएगी। इस दौरान तीर्थ सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी एक साल के कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किए हैं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ के बारे में बतया। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में वह शिमला संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे।