लोकसभा चुनाव के दौरान पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखने के लिए एमसीएमसी गठित

Himachal Pradesh Nahan

सिरमौर न्यूज़ – नाहन

लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन द्वारा जिला में पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मिडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति ( एससीएससी ) का गठन किया गया है । अधिसूचना के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एससीएमसी के अध्यक्ष होगें जबकि समिति के अन्य पांच सदस्य होगें जिन में अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, निर्वाचन अधिकारी 56-नाहन एवं एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, आयकर अधिकारी नाहन, वरिष्ठ संवाददाता अजीत समाचार पत्र एसपी जैरथ और जिला लोक सर्म्पक अधिकारी बीआर चौहान सदस्य सचिव होगें ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में मिडिया केंद्र स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष न0 01702-225024 हैं इस मिडिया केंद्र के माध्यम से जिला के चुनाव संबधी सूचनाओं का संप्रेषण किया जाएगा । इसके अतिरिक्त जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में ही एमसीएमसी केंद्र भी खोला गया है जोकि 24 घंटे कार्य करेगा । इस केंद्र में विभिन्न विभागों मे कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर एवं आईटी विशेषज्ञ क्रमवार डियूटी देगें जिनके द्वारा टीवी अथवा विभिन्न वैबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले चुनाव से संबधित विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी । इसके अतिरिक्त विभिन्न दैनिक एवं साप्ताहिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले चुनाव संबधी विज्ञापनों एवं पेड न्यूज का भी समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन आकलन किया जाएगा जिसकी सूचना प्रतिदिन भारत निर्वाचन आयोग को दी जाएगी।