सिरमौर न्यूज़
पांवटा साहिब में एक महिला की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब उसने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली और कुछ दूरी तय करने बाद बाइक से लुढक कर गिर गई। जिससे उसके सर पर गहरी चोटें आई व मौत के मुँह मे समा गई। बता दें कि पांवटा साहिब मे सड़क दुर्घटनाएं आये दिन बढ़ने लगी है। गुरुवार रात्रि समय को बांगरन चौक पर एक महिला ने बाइक सवार से लिफ्ट ली। जिस के बाद कुछ दूरी पर वाई प्वाइंट के समीप महिला का बाइक से संतुलन बिगड़ गया व वह सड़क पर सर के बल जा गिरी। बताया जा रहा है कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उक्त महिला की मौत हो गई हैं। जिसकी पहचान गांव बरोटीवाला की 32 वर्षीय सपना के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बाइक (एचआर01-7553) को कब्जे में ले लिया है। जबकि बाइक चालक मनोज कुमार का पांवटा अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।