राज्य उपाध्यक्ष अनिता जसवाल ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन
सिरमौर न्यूज़/नाहन
लाडली फाउंडेशन की राज्य उपाध्यक्ष अनिता जसवाल अध्यक्षता जिला मुख्यालय नाहन में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला के सभी इलाको के स्वंय सेवियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान महिला सहशक्तिकरण तथा सामाजिक कुर्तियों को जड़ से उखाड़ने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसमिति से लाडली फाउंडेशन की राज्य उपाध्यक्ष अनिता जसवाल ने जिला लाडली फाउंडेशन इकाई नहान जिला सिरमौर का गठन किया।
जिसमे सर्वसमिति से पांवटा साहिब की आबिदा रहमान को लाडली फाउंडेशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ममता गोयल उपाध्यक्ष, हेमा शर्मा महासचिव, संजीदा अहमद कोषाध्यक्ष, मुख्य सलाहकार एडवोकेट गुलशन अंसारी, प्रेस सचिव तबसुम अंसारी, सरिता ठाकुर सहसचिव, गीता शर्मा कार्यकरणी सदस्य तथा एडवोकेट जीनत खान को संख्यक नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष आबिद रहमान ने कहा कि राज्य लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की देख रेख में जिला कार्यकरणी सिरमौर में महिला सशक्तिकरण कन्या भ्रूण हत्या, नशा निवारण (आपरेशन मुक्ति अभियान) एवं विभिन्न हेल्प लाइन और जनता को जागरूक करेंगी।