सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के रोज़ ऑर्चिड पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब पांवटा साहिब के सचिव अनिल सैनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया जिसके उपरांत स्कूल ने नन्हे मुन्ने छात्रों के सरस्वती बंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके उपरांत बच्चो ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वह वही लूटी। देश भक्ति के गीतों के साथ साथ गढ़वाली , पंजाबी आदि गांव पर डांस कर बच्चो ने पंडाल में बैठे अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि ने सम्बोधन किया व् शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।