सिरमौर न्यूज़-पांवटा साहिब
जरूरतमंदों की सहायता के लिए रोट्री क्लब सदैव हाथ बढ़ाता है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब की रोट्री पांवटा सखी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
बताते चलें कि रोटरी क्लब पांवटा साहिब में लगभग 50 ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर चुका है। आज आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैंप में 40 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में जानकारी देते हुए पांवटा रोट्री क्लब के अध्यक्ष मनमीत सिंह और रोटरी पांवटा सखी की अध्यक्ष डॉ. नीना सबलोक ने बताया कि रक्तदान शिविरों में एकत्र रक्त को विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाता है जहां यह ब्लड दुर्घटना का शिकार हुए लोगों सहित अन्य जरूरतमंदों के काम आता है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान के लिए प्रयासरत रहें। रक्तदान महादान है और रक्तदान करने से आप किसी का जीवन बचाने का पुण्य कमाते हैं।