रोटरी क्लब पावंटा ने “नवरात्रि रोटरी संग” प्रोजेक्ट के तहत 9 छात्राओं को दी साइकिलें…

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

रोटरी क्लब पावंटा ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम उठाते हुए ‘नवरात्रि रोटरी संग’ नामक एक नई पहल की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट के तहत क्लब ने सरकारी स्कूलों की 9 छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिलें प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी पावंटा के प्रधान महेश खुराना ने बताया कि यह प्रोजेक्ट हर वर्ष जारी रहेगा और इसका उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा, “इन छात्राओं को अपने बूते पर समाज में बदलाव लाकर महिला वर्ग को उचित स्थान दिलाने का जज़्बा जगाना हमारा मकसद है।”

नवरात्रि

साइकिल पाने वाली छात्राओं में से 3 बहराल गवर्नमेंट स्कूल, 2 पुरुवाला गवर्नमेंट स्कूल और 4 छात्राएं गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल पावंटा से हैं। साइकिल प्राप्त कर छात्राओं में उत्साह व आत्मविश्वास देखने को मिला। इस आयोजन में रोटरी क्लब की पूर्व प्रधान सुनीता शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपने सपनों की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। इनरव्हील क्लब की ओर से उन्होंने हर छात्रा को पानी की बोतल भी भेंट की।

इस मौके पर बहराल गवर्नमेंट स्कूल से जीवन जोशी, पुरुवाला स्कूल से विशाल, रोटरी पावंटा से प्रोजेक्ट चेयरमैन शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश रहल, अंशुल गोयल, चारुल गोयल, दीपक गोयल, नवीन अग्रवाल, किशोर आनंद, राखी डांग, रिपूदमन कालरा, सुमेश वर्मा, गुरप्रीत शैली और फर्स्ट लेडी सपना खुराना भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply