रेडक्रॉस व विधि विश्वविद्यालय की पहल से सफल रक्तदान शिविर का आयोजन

Himachal Pradesh Latest News SHIMLA (शिमला)

84 यूनिट रक्त एकत्रित…

सिरमौर न्यूज/ शिमला

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, शिमला व हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 84 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

रक्तदान

राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. संजीव कुमार ने लोगों से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रीति सक्सेना ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा रेडक्रॉस यूनिट के समन्वयक डॉ. रोहित शर्मा, अध्यक्ष रूमिल चावला, जिला रेडक्रॉस के सहायक सचिव सुरिन्दर गौतम एवं स्वयंसेवक वीरेन्द्र बिष्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply