शेर सिंह चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष
सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली में प्रधानाचार्य नरेश चौहान की अध्यक्षता में एसएमसी का गठन किया गया। जिसमें शेर सिंह चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चुना गया एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस आम बैठक में अभिभावकों वरिष्ठ प्रवक्ता संजय गुप्ता, संतराम शर्मा, बीएस तोमर, वीरेंद्र चौधरी, संजय शास्त्री, विजय चौधरी, मनजीत कौर प्रवक्ता, रविंद्र सिंह, अधीक्षक दीप राम, दीपचंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे। SMC के चुनाव संपन्न होने पर प्रधानाचार्य नरेश चौहान ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी व उनसे यह उम्मीद जाहिर की कि सभी सदस्यों का समय-समय पर विद्यालय को सहयोग मिलता रहेगा ताकि विद्यालय का चहुमुखी विकास हो पाए।