सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
थाना कसोग पंचायत से प्रधान पद के लिए उम्मीदवर हैं राजेश कुमार
थाना कसोग पंचायत से इस बार प्रधान पद के लिए एक ऐसे उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके पास बतौर पंचायत प्रधान और वार्ड मेंबर दोनों का अनुभव है। राजेश कुमार इससे पहले पंजाहल पंचायत में प्रधान रह चुके हैं और दो बार वार्ड मेंबर का अनुभव है।
राजेश कुमार की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोग भली प्रकार वाकिफ है। लिहाजा राजेश कुमार को थाना कसोग पंचायत में बतौर उम्मीदवार भारी समर्थन मिल रहा है। थाना कसोक पंचायत के लोगों का मानना है कि राजेश कुमार के हाथों में पंचायत की बागडोर रहेगी तो यहां विकास कार्यों को गति मिलेगी। लोगों का कहना है कि नया व्यक्ति प्रधान बन के आता है तो कई साल उसे सिस्टम को समझने में लग जाते हैं। लेकिन राजेश कुमार को पंचायतों में काम का बहुत अच्छा अनुभव है लिहाजा वह सफल प्रधान साबित हो सकते हैं। उधर राजेश कुमार ने बताया कि इस दूरदराज पंचायत के विकास के लिए उन्होंने पंचायत की जरूरतों के हिसाब से विकास का मॉडल तैयार किया है। गांव की गलियां बनाना, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना,गांव तक पहुंचने वाले रास्तों को दुरुस्त करवाना, गलियों में बिजली की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि उनके एजेंडे में शामिल है। इसके अलावा वह हर व्यक्ति के दुख सुख में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। राजेश कुमार ने पंचायत के लोगों से आग्रह किया है कि पंखे के निशान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं और अपनी पंचायत के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बने।