राजीव कुमार ने राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की…

Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला)

सिरमौर न्यूज /शिमला

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने के उपरान्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग में भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चयन प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और त्रुटि रहित बनाया जाएगा।इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, पंजीयक सहकारी सभाएं राजकृष्ण प्रूथी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।