सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
रविवार को राजबन में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया। यह प्रतियोगिता “वन डे वंडर कल्ब “राजबन द्वारा करवाई जा रही है। वहां पहुंचने पर कल्ब के सदस्यों और युवाओं के द्वारा पूर्व विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि हमे खेलों को बढ़ाना है और हमारी युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमे युवाओं को खेलों की ओर लेकर आना है चाहे कोई भी खेल हो। वहीं जानकारी देते हुए दिनेश कुमार ने कहा अभी तक प्रतियोगिता में 22 टीमों का पंजीकरण हो चुका है। जीतने वाली टीम को 21000 रुपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का पहला मैच नघेता ओर बांगरन के बीच खेला गया।जिसमे नघेता टीम ने बांगरन को हराकर अगले राउंड में अपनी जगह बना ली है। इस मौके पूर्व प्रधान बलवंत सिंह,पूर्व प्रधान, मनोज कुमार,दिनेश कुमार,दिनेश सिंह, मुन्ना राम,गुमान सिंह,कुलदीप शर्मा,बिट्टू,रोशन, प्रिंस,संजय कुमार,निखिल तोमर,सुमंत गुप्ता,परवीन पूरी आदि लोग मौजूद रहे।