सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
राजगढ़ में बुधवार से 7 दिवसीय गौ महात्म्य भागवत कथा का शुभारंभ हो गया । इस अवसर पर गौभक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । ये कलश यात्रा शिरगुल मंदिर से शुरू होकर पूरे नगर की परिक्रमा करके सनातन धर्म मंदिर में समाप्त हुई । राजगढ़ वासियों ने बड़ी संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया । महिलाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली । हरिओम गौशाला समिति के प्रधान कपिल ठाकुर ने बताया कि ये गौ महात्म्य भागवत 6 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी । जिसमें दोपहर 12 बजे से सायं पाँच बजे तक श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनने को मिलेगी और 5 बजे भंडारे के रूप में प्रसाद का वितरण होगा । उन्होनें बताया कि आचार्य प्रकाश चैतन्य जी महाराज के द्वारा भागवत रस की गंगा बहेगी । कपिल ठाकुर ने समस्त गौभक्तों की और से राजगढ़ वासियों से अनुरोध किया कि प्रतिदिन भागवत कथा श्रवण करके पुण्यलाभ कमायें ।