सिरमौर न्यूज़/राजगढ़
भाजपा पच्छाद मण्डल ने प्रदेश सरकार द्वारा राजगढ़ में परिवहन निगम के सब डिपू की मंजूरी मिलने पर जयराम सरकार का आभार प्रकट किया है । किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता सुनील शर्मा , महामंत्री राजपाल ठाकुर , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील ठाकुर ,उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर , मिया जगत सिंह, अनिल चौहान , चेयरमैन नरेंद्र ठाकुर , मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा , सोमदत्त ठाकुर ,नीरज चौधरी , मुनीश ठाकुर , विनय शर्मा , जयप्रकाश , नरेश कौशल , प्रधान सेर जगास संजीव ठाकुर, आदि नेताओ ने संयुक्त व्यान में सब डिपू की नोटिफिकेशन करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर व् विधायक सुरेश कश्यप का राजगढ़ वासियो की तरफ से आभार प्रकट किया है और इसे राजगढ़ क्षेत्र के लिये एक बड़ी उपलब्धी बताया है । उपरोक्त नेताओ ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पच्छाद को जयराम सरकार ने कई तोफे दिए है और उसपे अमलीजामा पहनाया जा रहा है ।