राजगढ़ में चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले निकले नाबालिक

Crime Himachal Pradesh

पवन तोमर, राजगढ़

राजगढ़ शहर में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के मामले में 5 अज्ञात युवकों को पकड़ लिया है। गौर रहे कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाये काफी बढ़ गई थी। चोरी के चलते दुकानदारों में भय बना हुआ था बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरो ने स्थानीय दुकानदारों की दुकानों में चोरी कर क़ीमती सामान को चुराया था और लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी करने वालो में स्थानीय पांच नाबालिक लडके शामिल है, जबकि एक लडका स्थानीय ग्राम पंचयात शालाना के गाँव कड़ीयुत है । राजगढ़ डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गत दिनों बेंक ऑफ़ बडोदा के समीप मेहता कम्प्लेक्स में दो दुकानों से हुई चोरी की घटनाओं की छानबीन में पुलिस ने कडियूत निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है।सरपाल ने बताया की चोरी करने वालों में पांच नाबालिग लडके शामिल है, जबकि तीन अन्य बालिग है पांच अन्य नाबालिग लड़कों से उनके माता –पिता के सामने पूछताछ की जा रही है जबकि दो अन्य लडको की भी शिनाख्त कर ली गई है उन्हें भी जल्दी ही पुलिस हिरासत में लिया जाएगा डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दीपक को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया