सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
जिला सिरमौर के राजगढ़ में हर वर्ष मनाया जाने वाला प्रसिद्ध बैसाखी मेला इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। अप्रैल महीने में मनाये जाने वाला यह मेला स्थानीय देवता शिरगुल महाराज के नाम पर मनाया जाता है। मेले को इस वर्ष गत वर्षो की अपेक्षा किस बेहतर तरीके से मनाया जाए ,इस विषय को लेकर एसडीएम कार्यालय राजगढ़ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बैसाखी मेला को बेहतरीन तरीके से मनाने के लिए सुझाव मांगे साथ ही व्यापार मंडल व अन्य विभागों के सभी कर्मचारियों से चंदा इकट्ठा करने के लिए अपील की ताकि इस मेले को पहले से ज्यादा हर्षोल्लास से मनाया जाए सके। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने कहा कि लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र इस चुनाव आचारसहिंता भी लग रही है जिसके चलते विभाग पर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाएगी। इसलिए उन्होंने स्थानीय जनता व् व्यापर मंडल से अपील की है कि सभी मिलजुल कर इस मेले को सफल बनाने का सामूहिक प्रयास करें।
इस मोके पर एसडीम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों से भी अपने सुझाव देने की अपील की। बैठक में तहसीलदार विवेक नेगी ,नगर पंचयात अध्यक्ष सतीश कुमार ,सुरेश ठाकुर , व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय चौहन ,नरेंद्र ठाकुर ,नविन शर्मा ,राजपाल ठाकुर ,अनिल ककड ,सुशिल शर्मा ,अमर चौहन ,प्रेम चौहन ,सुरेश , राजगढ़ और सभी विभागों से कर्मचारी व प्रेस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।