सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
शिमला में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के तीन विद्यालयों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें वरिष्ठ माध्यमिक कर दिया गया है । बैठक में राजगढ़ उपमंडल के कोटला बड़ोग , छोगटाली और कोटला मांगन विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक कर दिया गया है । इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है । काथली भरण पंचायत के प्रधान केहर सिंह , उप प्रधान भरत ठाकुर ,वार्ड मेंबर नागेंद्र चौहान , पूर्व बीडीसी सदस्य नरेश कुमार , भूपेंद्र चौहान , अनिल ठाकुर, पंकज कुमार , भानु चौधरी, अशोक ठाकुर , देविंदर शर्मा पवन चौहान , बाबू राम भारद्वाज आदि ने बताया कि कोटला मांगन विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग काफी समय से लंबित थी । इससे पूर्व यहाँ के छात्रों को रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के सेर तंदुला विद्यालय में उच्च शिक्षा हेतु जाना पड़ता था । अब छात्रों को पास में ही शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी । इस निर्णय से पूरे क्षेत्र में अपार प्रसन्नता और उत्साह की लहर है । स्थानीय निवासियों ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और विशेष रूप से पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप का आभार जताया है । उन्होनें कहा कि विधायक सुरेश कश्यप के प्रयत्नों से वर्षों की लंबित यह मांग पूरी हुई है और इसके लिये पूरे क्षेत्र की जनता उनका आभार व्यक्त करते है ।