राजगढ़ अस्पताल को 100 बिस्तर का करने पर जताया आभार

Himachal Pradesh समस्या

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

जयराम सरकार की बीते कल कैबिनेट बैठक में राजगढ़ अस्पताल की क्षमता 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 बिस्तर करने और विभिन्न श्रेणियों के 25 पद सृजित करने का निर्णय के लिए भाजपा पच्छाद मण्डल ने क्षेत्रवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व् स्वास्थ्य मंत्रीविपिन परमार व् विधायक सुरेश कश्यप जी का धन्यवाद किया है । मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर , प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा सुनील शर्मा , महामंत्री राजपाल ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सुनील ठाकुर, IMC चेयरमैन नरेंद्र ठाकुर , मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ,नीरज चौधरी, सोमदत्त ठाकुर, मुनीश ठाकुर , विनय शर्मा , तारा ठाकुर , राधिका शर्मा नरेश कौशल आदि नेताओ ने संयुक्त व्यान में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजगढ़ प्रवास के दौरान राजगढ़ अस्पताल को 50 बेड से 100 बेड करने व् अन्य कई योजनाओं की घोषणा की थी। जिसमे हर घोषणा पर विभागों द्वारा धरातल पर इन घोषणाओं को पहुँचाने के लिए कार्य किया जा रहा है उसमें से ही बीत कल कैबिनेट बैठक में राजगढ़ अस्पताल को 50 बेड से 100 बेड व् 25 पदों को स्वीकृत करके क्षेत्रवासियो को एक संजीवनी दी है जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार व् विधायक सुरेश कश्यप का आभार प्रकट किया है । उपरोक्त नेताओ ने कहा कि इससे राजगढ़ उपमंडल की 30 पंचायते व् नगर पंचायत व् साथ लगते रेणुका क्षेत्र के लोगो को काफी फायदा होगा और हर स्वास्थ्य सुविधा राजगढ़ अस्पताल में उपलब्ध होगी । उपरोक्त नेताओ ने कहा कि पच्छाद विधासभा क्षेत्र की धीरे धीरे तस्वीर बदलती जा रही है और पच्छाद में शिक्षा ,सड़क ,स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बदलाव व् सुधार होता जा रहा है जिसका श्रेय जयराम सरकार व् स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप को जाता है और आने वाले इन चार वर्षों में पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप के नेतृत्व में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनेगा