राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला–बागी में पीजीटी पद के लिए भर्ती

Education Government Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़

शिक्षा खंड राजगढ़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला –बागी में पीजीटी इंग्लिश व् पीजीटी हिस्ट्री के पदों को भरने को एसएमसी पीरियड बेस पॉलिसी से वैकल्पिक आधार पर भरने की अनुमति मिल चुकी है | प्रधानाचार्य सुरजीत शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर के कार्यलय की पत्र संख्या नम्बर इ एस –इ एस दो (एस एम सी 2018 77009-11 नाहन से प्राप्त हो चुकी है | एसएमसी अध्यक्ष व् प्रधानाचार्य द्वारा सभी इच्छुक व् पात्र अभ्यर्थी जो शैक्षणिक व् व्यावसायिक योगताओ की सत्यापित छाया प्रतियों के साथ उपरोत स्कूल में आगामी 21 जनवरी तक सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते है अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायंगे।