राजकीय महाविद्यालय शिलाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित..

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/ शिलाई

राजकीय महाविद्यालय शिलाई में महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजक विद्या वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें दृश्य कला प्रतिभा एवं प्रदर्शन कला प्रतिभा से संबंधित गतिविधियां शामिल रहीं।

दृश्य कला प्रतिभा श्रेणी में पेपर डिजाइन, मेहंदी डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइन एवं होम डेकोर जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें मीनाक्षी पाण्डेय (बी. कॉम द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, सलोनी (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान और संगम (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शन कला प्रतिभा श्रेणी में गायन, नृत्य, कविता लेखन एवं वादन की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें संगम (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, विवेक शर्मा (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान और पायल (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय समाज में महिलाओं को प्राचीन काल से सम्माननीय स्थान प्राप्त है और एक सभ्य समाज के निर्माण में महिला-पुरुष भागीदारी में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

Leave a Reply