रवि प्रकाश जोशी बने एसईबीपीओ संघ के प्रधान..

Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला)

सिरमौर न्यूज/शिमला

समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी(एसईबीपीओ ) संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को वरिष्ठ एसईबीपीओ कर्मचंद की अध्यक्षता में संपन हुए। जिसमें रवि प्रकाश जोशी को सर्वसम्मति से संघ का प्रधान चुना गया। जबकि पंकज ठाकुर को महासचिव, प्रवेश कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, मंजुला को सह सचिव, मुकेश रूपटा को कोषाध्यक्ष, राम स्वरूप शर्मा को प्रेस सचिव, जसवीर को संयोजक बनाया गया।

इसी प्रकार सुनिता कालिया, बलदेव, राजकुमार, देसराज, सत्य प्रकाश और दर्शन लाल पुंडीर को सदस्य तथा अरविंद को मुख्य सलाहकार मनोनित किया गया है। बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित प्रधान रवि प्रकाश जोशी ने बताया कि एसईबीपीओ वर्ग के पे स्केल, पदोन्नति इत्यादि सभी मुददों को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।