रखरखाव कार्य के चलते 12 और 13 अप्रैल को नाहन के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल…

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज/नाहन

सहायक अभियंता, विद्युत मंडल नाहन ने जानकारी दी है कि शनिवार, 12 अप्रैल को विद्युत उपमंडल नाहन-1 के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

नाहन

बिजली आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में डीआईसी कार्यालय, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के समीप का इलाका, कालीस्तान तालाब, एसएफडीए हॉल, गर्ल्स हॉस्टल, जीए कॉलोनी के पास स्थित उदय विहार कॉलोनी आदि शामिल हैं। वहीं 13 अप्रैल को पद्मावती कॉलेज एवं जड़जा गांव क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से 5 बजे अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिकारियों ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और बताया कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति अनुकूल रहने पर ही लागू किया जाएगा।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

आईपीएल 2025: 8 अप्रैल के मुकाबलों में प्रियंश आर्य की आतिशी सेंचुरी और केकेआर की हार

Leave a Reply