सिरमौर न्यूज़ / ऊना
रंगड़ों के हमले से एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। मामला जिला ऊना के अरनियाला मार्ग का है। हमले में बुरी तरह घायल हुए बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया था। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर किया गया, परंतु बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय प्रेम चंद अपने घर से सैर के लिए निकले थे। इस दौरान रंगड़ों ने उसपर हमला कर दिया। रंगड़ों के हमले से बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने खबर की पुष्टि की है।