सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
सामाजिक संगठन हिमाचल यूथ ब्रिगेड नौंवी हॉफ मेराथन और साईकिल रेस की तैयारियों मे जुट गई है। हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
आगामी 25 जनवरी को सामाजिक संगठन हिमाचल यूथ ब्रिगेड नौंवी हॉफ मेराथन और साईकिल रेस का आयोजन करने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी हिमाचल यूथ ब्रिगेड द्वारा इस आयोजन में विजेता ,उपविजेता आदि को प्रोत्साहन देने के किये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह मिक्का और महासचिव दीपक दूबे ने जारी प्रेस बयान मे बताया कि हॉफ मेराथन मे प्रथम रहने वाले को 5100/- रुपए, द्वितिय रहने वाले को 3100 रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2100/- रुपए इनाम स्वरुप दिए जायेंगे। उन्होने बताया कि साईकिल रैस मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वालों को ईनाम के रुप मे क्रमषः 5100/-, 3100/- और 2100/- रुपए प्रदान किए जायेंगे। दोनो स्पर्धा मे प्रतिभागी 15 वर्ष से कम नही होना चाहिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर सनफार्मा के महाप्रबंधक भावेष सरीन मौजूद रहेंगे। साथ मे सहायक महाप्रबंधक राकेष सैनी भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन यहां के नगर परिषद मैदान मे 25 जनवरी को सुबह 7 बजे से शुरु होगा।