पवन तोमर – राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ के दूर दराज क्षेत्र पझौता व रासूमान्दर मे “चलो पंचायत की और कार्यक्रम “का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अरुण मेहता भी उपस्थित थे | इस दोरान उपस्थित कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए युवा कोंग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी लोकसभा की चारों सीटे जिताकर कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंगे। उन्होने कहा कि बुजुर्गों के होश ओर नोजवानों के जोश को एक साथ जोड़कर काम करना हे।कोंग्रेस पार्टी का हर युवा कार्यकर्त्ता हर पंचयात के गाँव में जाकर किसानो,बागवान भाइयो की समस्याओ को समझने का प्रयास करेंगे और गाँव गाँव में जाकर कोंग्रेस पार्टियों की नीतियों को बतायंगे | उन्होंने कहा की कोंग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब लोगो को साथ लेकर चलती है भाजपा की नेताओ की तरह भेदभाव नहीं करती है बीजेपी हमेशा से उद्योगपति की सरकार रही है बीजेपी के हर नेता का यही हाल रहता है गरीब किसान भाइयो की तरफ कोई ध्यान नहीं देते बस अखबारों की सुर्खियों को बटोरने के लिय आय दिन आनब शनाब बयानबाजी करते रहते है।
इस दोरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम कंवर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार युवा कांग्रेस बूथ स्तर पर जायेगी व कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की युवाओं व किसानो के प्रति जो सोच हे उससे लोगों को अवगत करवाया जायेगा।साथ ही साथ मोदी सरकार के झूठ ओर जुमलो से भी लोगों को आगाह किया जायेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव स्वरण नेगी ,लोकसभा शिमला के अध्यक्ष प्रदीप सुर्या व पझौता जोन के युवा अध्यक्ष धरमेनद्र चौहान, पझौता कॉलेज के एनएसयूआई युनिट के अध्यक्ष अमित ठाकुर सहित काफी संख्या मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे | इससे पहले जिला परिषद सदस्या शकुन्तला प्रकाश चौहान , पच्छाद मण्डल कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगमोहन मेहता ने भी युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरा |