सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
गिरिपार क्षेत्र आंज-भौज के युवा भाजपा नेता एंव प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मनीष तोमर ने शिरगुल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलौड़ के खेल मैदान पहुँचने पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मोके पर उन्होंने आयोजक क्रिकेट क्लब को 31 हज़ार की राशि देने की घोषणा की !
बताते चलें की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलौड़ के खेल मैदान में रोयर्स क्लब की ओर से शिरगुल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर मनीष तोमर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार की नकद धनराशि दी जाएगी जबकि उप विजेता टीम को 11 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा की यदि नशे से दूर रहना है तो युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देना होगा और इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने में सार्थक हो सकते है उन्होंने क्लब को इस तरह के खेलो को बढ़ावा देने के लिए बधाई दी। खेलों को बढ़ावा देने के उदेश्य से उन्होंने आयोजन क्लब को 31 हज़ार की नागत धनराधी देने की भी घोषणा की जिसके लिए खिलाडियों ने उनका आभार व्यक्त किया।