सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के बरोटीवाला में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या हुई है? उसने आत्महत्या की है? या किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है ? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
रविवार कुछ लोगों ने शिवपुर पंचायत के बरोटीवाला में एक युवक के शव को संदिग्ध अवस्था में देखा। लोगों ने इसकी सूचना शिवपुर पंचायत के प्रधान सुरेंद्र सिंह को दी। प्रधान सुरेंद्र सिंह ने इस संबंध में पुलिस को बताया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आजाद खान पुत्र हनीफ, निवासी पट्टीनत्थासिंह के रूप में हुई है।
मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक के गले में काले रंग का शॉल लिपटा हुआ था। हालांकि मौत के कुछ राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी खुलेंगे, मगर मौका-ए-वारदात के हालात के आधार पर पुलिस ने मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना है, इसका पता लगाया जा रहा है।