याद रखोगे, मिला था कोई IPS…

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – DIG पद पर पदोन्नति की सौगात मिलने के बाद अब IPS रमन कुमार मीणा भारत सरकार के अधीन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में अपनी सेवाएं देंगे। सिरमौर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले IPS रमन कुमार मीणा के सम्मान में विदाई समारोह रखा गया जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। IPS रमन कुमार मीणा की यह विदाई सिरमौर के लिए एक यादगार पल बन गई, जहां जनता और पुलिस बल ने उन्हें सम्मान और प्यार के साथ अलविदा कहा। लेकिन सिरमौर में उनका बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यकाल भी पुलिस , प्रशासन , कर्मचारियों सहित आम लोगो के लिए भी यादगार रहेगा।
2011 बैच के IPS अधिकारी रमन कुमार मीणा ने जिस तरह पूरी ईमानदारी , कुशल कार्य प्रणाली, सेवा और समर्पण की भावना से सिरमौर में अपना कार्यकाल पूरा किया वो पूरा सिरमौर याद रखेगा।
इस दौरान IPS रमन कुमार मीणा ने नशा माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा, उन्होंने नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाए। उनकी विशेष टीम सहित हर पुलिस थाने में नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रही। उनके कार्यकाल में उन नशा माफियाओं के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत हुए जिन्हे वर्षो से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। नशा माफियाओं की चल-अचल संपत्ति भी सीज की। सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगो को जागरूक करने से लेकर नियम कानून को ताक पर रखने वालो के खिलाफ सख्ती दिखाई। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में भरसक प्रयास किये।
आईपीएस रमन कुमार मीणा ने पुलिस विभाग में कार्यरत काबिल कर्मचारियों को अपनी क़ाबलियत दिखाने के लिए भरपूर मौका दिया साथ ही उन कर्मचारियों पर भी पैनी नज़र रखी जो वर्दी का नाजायज फायदा उठाना जानते थे।
काबिल पुलिस कप्तान होते हुए अपने कार्यकाल में जिला में लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखा। रमन कुमार कई शातिरों को जाते -जाते IPS की परिभाषा भी सिखा गए, ऐसा सबक सीखा गए की अब वे कोई भी गुनाह करने के बारे में सोंचने से पहले 100 बार IPS अधिकारी रमन कुमार मीणा को याद करेंगे।
रमन कुमार मीणा के लिए जिला सिरमौर न सिर्फ पेशेवर बल्कि व्यक्तिगत तौर भी बेहद खास रहा। सितंबर 2022 में उन्होंने सिरमौर में एसपी का पदभार संभाला और महज दो महीने बाद 6 नवंबर 2022 को वे बेटी के पिता बने। वहीं, 2025 की शुरुआत में ही उन्हें DIG पद पर पदोन्नति की सौगात भी मिल गई।ऐसे में सिरमौर से विदाई के दौरान उनके लिए बेहद भावुक क्षण था।
2011 बैच के IPS अधिकारी रमन कुमार मीणा मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले से हैं जिन्होंने सिरमौर जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक बेहतर और यादगार सेवाएं दी।