सिरमौर न्यूज़ / नाहन
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सिरमौर पुलिस सख्त रूख़ अपनाएगी । एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मीडिया के लोगों से भी इस संधर्भ में सहयोग मांग है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगो तक संदेश पहुंचाने ओर उन्हें जागरूक करने का आग्रह किया गया है की यदि आम लोग कहीं ओवरलोडिंग, वाहन चलाते फोन सुनने व बिना आवश्यक दस्तावेजों के अवैध रूप से वाहन चलाने वालों का वीडियो बनाकर पुलिस को दें। वीडियो बनाने की जगह का नाम और स्थान सहित दिनांक भी डालकर पुलिस तक पंहुचाया जाए। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे मामलों मे चालक और वाहन मालिक के खिलाफ तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सिरमौर की यह पहल काबिले तारीफ है । यदि इसमें जनता की भागीदारी रहती है तो आने वाले समय मे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकती है साथ ही अवैध कारोबार पर भी शिकंजा कस सकता है ।
इस तरीके से भेज सकते है वीडियो
गुड़िया हेल्पलाइन नंबर 9459100100 पर आप इस तरह की वीडियो भेज सकते है , या आप आसपास के मीडिया कर्मी के माध्यम से एसपी सिरमौर तक इस प्रकार के वीडियो भेज सकते है ।