सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब क्षेत्र के यमुना नदी से आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पांवटा साहिब पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई इस व्यक्ति को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी रखता हो तो तुरंत पांवटा साहिब पुलिस थाना के मोबाइल नंबर 7650 042 322 पर संपर्क करें।पुलिस ने कहा है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। फिलहाल शव को स्थानीय अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है, और पुलिस हर संभावित पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।
