यमुना नदी के किनारे मिले अज्ञात शव की हुई पहचान

Accident Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

हिमाचल व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित यमुना नदी के किनारे बीते दिनों मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। मृतक 52 वर्षीय जवाहर सिंह निवासी ग्राम काहनूवाला तहसील कालसी जिला देहरादून, उत्तराखण्ड था। पुलिस को मृतक की जेब से डायरी पर पिचके हुए कागज़ मिले थे जिन्हे सुखाने के बाद उससे मिले मोबाइल नंबर से परिजनों से संपर्क किया गया। संभावना जताई जा रही है कि मृतक नदी पार करते हुए डूब गया था और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया है।

बता दें कि बीते गुरूवार को पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत खोदरी में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को यमुना नदी किनारे सड़े-गले शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डेड हाउस मे रखा। साथ ही पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के सभी पुलिस थानों में अज्ञात शव बरामद किए जाने की सूचना दी थी। वहीं मृतक के परिजनों ने बीते दिनों लापता हुए अपने घर के सदस्य की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
” शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है ,मामले की जांच जारी है ” – अशोक चौहान ,थाना प्रभारी पांवटा साहिब