सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
गोविंद घाट बैरियर पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 12.942 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गोविंद घाट बैरियर पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान ट्रक (HP 17F-1482) को रोककर जांच की गई।ट्रक में चालक योगेश (24) निवासी नेरो कोटड़ी, नाहन और उसके साथ बैठे अजय कुमार (28) निवासी रामपुर भारापुर, पांवटा साहिब मौजूद थे। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से करीब 12 किलो 942 ग्राम भुक्की बरामद हुई।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि नशे की इस सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और सफलता मिली है।
