मौसम को लेकर अलर्ट जारी

Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में अब फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अब प्रदेश में फिर मौसम बिगड़ने वाला है. ऐसे में आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10 और 11 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं.10 मार्च को चंबा, कांगड़ा, लाहौल -स्पीति जिले में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है. जबकि कुल्लू व मंडी में अंधड़ चलने व बिजली चमकने का अलर्ट है. वहीं 12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.

Leave a Reply