सिरमौर न्यूज़/राजगढ़
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा खेरी द्वारा डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया | इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक शिवांशु ब्रमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे | शाखा प्रबन्धक शिवांशु ने बताया की इस एक दिवसीय शिविर के दौरान बैंक लिपिक विशाल आर्य द्वारा ग्राम पंचयात डिम्बर के गाँव खेरी में लोगो को विभिन बेंकिंग सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित लोगो को एटीएम कार्ड ,मोबाईल बेंकिंग व चेक बुक से भुगतान के बारे में जानकारी भी दी गई। इस दौरन उपस्थित लोगो को एक प्रोजेक्टर के माध्यम से एक कहानी फिल्मकार उपरोक्त योजनाओ को प्रस्तुत किया | एक दिवसीय शिविर में लोगो के लिय मुख्य आकर्षण एक मोबाइल वेन रही जिसमे चलचित्र द्वारा लोगो को विभिन योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई | शिविर के दोरान बैंक के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित लोगो को 40 डेबिट कार्ड भी बांटे गये | विशाल आर्य ने अंत में लोगो से आग्रह करते हुए कहा की आजकल लोगो के फोन पर फ्रोड काल भी आती है और लोगो से एटीएम के नंबर और पिन की जानकरी मांगते है कई लोग इन फोर्ड लोगो के बहकावे में फस जाते है, जिससे उनके खाते में से पैसे चुरा लिए जाते है। आर्य ने कहा की बैंक के आधिकारियो ,कर्मचारियों द्वारा किसी भी बैंक ग्राहक से एटीएम व बचत खाते की कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है।