सिरमौर न्यूज़ – नाहन
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने 18 अगस्त 2020 को जारी आदेशों की निरंतरता में आज आदेश जारी करते हुए पांवटा साहिब के किशनपुरा रोड पर स्थित मैनकाइंड इकाई -1 के कन्टेनमेंट जोन के क्षेत्र में बदलाव किया है। आदेशों के अनुसार अब केवल मैनकाइंड इकाई -1 के जनरल ब्लॉक को ही सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि मैनकाइंड इकाई-1 में तीन अलग-अलग ब्लॉक हैं और कर्मचारियों का एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में आना जाना नहीं होता है। इसके अतिरिक्त, कोरोना संक्रमण के मामले केवल इकाई-1 के जनरल ब्लॉक में आए थे इसलिए अब केवल इसी ब्लॉक को सील किया गया है।
