सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के अमरकोट गांव से लापता लापता युवक का शव सतौन के समीप एक पुल के नीचे बरामद हुआ है। मृतक युवक के साथ हादसा हुआ है या फिर उसकी हत्या हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो पायेगा। लेकिन मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जिसके चलते गुस्साए परिजनों व् ग्रामीणों ने निहालगढ़ में नेशनल हाइवे 707 पर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों व् ग्रामीणों ने नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया की हत्यारो को जल्द से जल्द पकड़े। पुलिस व प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम निखिल बताया जा रहा है जो बीते 1 मार्च से लापता था। निखिल अमरकोट -निहालगढ़ में अपने नाना के पास बचपन से रहता था जबकि उसका पूरा परिवार विकास नगर का रहने वाला है और वह स्वयं कॉलेज में पढ़ाई करता था । लापता युवक को परिजनों द्वारा अपने स्तर पर ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन निखिल का कुछ पता नहीं चला। आज सुबह करीब 10 बजे निखिल का शव सतौन के समीप पुल के नीचे बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से तफतीश कर रही है। डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर सहित तहसीलदार ऋषभ शर्मा भी मोके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों एवं ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और यह भी कहा कि दो दिन के भीतर इस मामले की पूरी तहकीकात कर ली जाएगी। यदि यह मामला हत्या का हुआ तो जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।