मुस्लिम समाज ने की गोवंश हत्या की निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग….

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

यमुना नदी क्षेत्र में गोवंश हत्या के जघन्य कृत्य के खिलाफ मुस्लिम समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस अमानवीय घटना की भर्त्सना करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर अली और पूर्व अध्यक्ष नसीम नाज ने स्पष्ट किया कि मुस्लिम समाज ऐसे कुकृत्य का समर्थन नहीं करता और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड और हिमाचल के वकीलों से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों में आरोपियों का बचाव न करें।

मोर्चा ने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाने की घोषणा की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और सामाजिक सौहार्द बना रहे। मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की कि गोवंश हत्या में संलिप्त लोगों को सख्त सजा दी जाए।
शमशेर अली ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड शांतिप्रिय राज्य हैं, जहां सभी समुदाय मिलजुलकर रहते हैं। बाहरी राज्यों के कुछ शरारती तत्व यहां के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जरूरी है। इसके साथ ही, सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे अमन-चैन बरकरार रहे।