मुरम्मत कार्य समय करंट की चपेट में आने से कर्मचारी झुलसा, गम्भीर हालत में रैफर

Accident Himachal Pradesh Latest News Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़

भुंगरनी लाइन पर रामपुरघाट में लाइन रिपेयर कार्य कर रहा विद्युत विभाग कर्मचारी अचानक करंट की चपेट में आ गया। घटना बाद से बुरी तरह झुलसे लाइनमैन को नाहन रैफर किया गया है।
जानकारी अनुसार लेकिन आज शाम 5 बजे के आस पास किसी शरारती तत्वों ने लाइन पर उस समय करंट छोड़ दिया जब लाइन पर अभी मुरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ था। अचानक लाइन पर आए करंट मे संजू (35)पुत्र सीताराम मेहता नामक विद्युत कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पांवटा विद्युत विभाग मुरम्मत कार्य के चलते जगह जगह शट डाउन रख रहा है। इसी कार्य के चलते आज भी कुछ एरिया में विभाग ने लाइन दुरुस्ती कार्य शुरू किया हुआ था।

घटना में बुरी तरह झुलसे उक्त व्यक्ति को नाहन रैफर किया गया हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि आज मत्रालिओ, हाउसिंग बोर्ड, बरोटीवाला, भूंगरनी व रामपुरघाट आदि क्षेत्रों में लाइन की मुरम्मत कार्य के चलते शट डाउन रखा गया था।

पांवटा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभिअंता दर्शन सिंह ने बताया कि यह जांच का विषय है कि शट डाउन के समय लाइन में करंट कैसे आया। घटना में झुलसे कर्मचारी को नाहन रैफर किया गया है।