सिरमौर न्यूज़/राजगढ़
जिला सिरमौर के राजगढ़ अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को ओचक निरीक्षण किया। इस दोरान जैसे ही कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा के आने की खबर लगी तो अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। गौर रहे की सिरमौर जिला में सीएमओ का पद संभालने के बाद डॉक्टर के के पराशर का यह राजगढ़ अस्पताल का पहला दौरा था। इस दौरान उन्होंने पूरे हॉस्पिटल का राउंड किया और सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल बाहर से देखने से काफी भद्दा दिखता है।उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए की इसकी लिपाई जल्द से जल्द करवाई जाए । उन्होंने सभी वार्डों के इलावा, लेबर रूम,एमसीएच, लेबोरेट्री, ओर I.C.T.C.यूनिट का भी निरीक्षण किया और सभी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर सिमी शर्मा,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत्त भारद्वाज,वार्ड सिस्टर इंडिंरा चौहान आशा चौहान,नरेंद्र चौहान, राकेश शर्मा,सुशील शर्मा,करण साहनी,निर्मल शर्मा,सुरजीत ठाकुर, आरती वोहरा,मीनाक्षी शर्मा,अजय शर्मा,ओर संदीप वर्मा,सुरेश ओर लेख राम आदि ने मुलाकात की। जानकारी देते हुए रविदत्त भारद्वाज ने बताया कि सी,एम,ओ साहब ने सभी कर्मचारियों को अपना काम पूरी ईमानदारी और करत्वनिष्टा से करने के निर्देश दिए।