सिरमौर न्यूज़ / शिलाई
3 सितंबर को शिलाई के दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री शिलाई क्षेत्र की लंबित मांगे पूरी होने की आस जगी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री 200 करोड़ रूपये के योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य ऐतिहासिक बनाने के लिए लाइव भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शिलाई पहुंचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को सिलाई पहुंचाने के लिए दर्जनों बसें और गाड़ियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां मुख्यमंत्री 125 करोड़ व जल शक्ति विभाग की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जबकि 70 करोड़ तथा विधुत बोर्ड के 5 करोड़ रूपये के योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी अन्य मांगों को पूरा करेंगे।।