माफिया 11 ने जीता नीरज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल

Himachal Pradesh Sports

वीरेन पुंडीर / नौहराधार

नौहराधार में चल रही नीरज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया। इस टूर्नामेंट को माफिया 11 दवारा आयोजित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में करीब 40 से अधिक टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को नोहराधार में इस टूर्नामेंट फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। गौर रहे की यह प्रतियोगिता नोहराधार के रहने वाले नीरज ठाकुर की याद में आयोजित किया गया। बताते चले की कुछ महीनो पहले सोलन पुलिस में तैनात युवक नीरज की एक सडक हादसे में मौत हो गयी थी उनकी याद में युवकों ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फ़ाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए माफिया 11 ने निर्धारित 8ओवरों में देवना टीम को 100 रनों का लक्ष्य दिया। इस रोचक मुकाबले में देवना टीम 8 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 रन ही बना पाई। जिसके चलते माफिया 11 ने इस मैच को 9 रनों से जीत लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को 31 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया वही उपविजेता को 21 हजार की राशी दी गई। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ दी सीरीज मोरद्वाज व् आयुष रहे। मैन ऑफ़ दी मैच राकेश को दिया गया। इस मोके पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय चौहान ने शिरकत की।