मानवेंद्र ठाकुर होंगे पांवटा साहिब के नए DSP

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

मानवेंद्र ठाकुर पांवटा साहिब के नए डीएसपी होंगे। मंगलवार को आई लिस्ट के मुताबिक पांवटा की एसडीपीओ अदिति सिंह का तबादला शिमला जिले में किया गया है। वहीं मानवेंद्र ठाकुर शिमला जिले से ही ट्रांसफर होकर पांवटा साहिब आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी मानवेंद्र ठाकुर सिरमौर जिले के नाहन में थाना प्रभारी व पांवटा में डीएसपी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।